शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़, सरिया// भारतीय जनता पार्टी मंडल सरिया की कार्यसमिति विस्तार के बाद पहली बैठक शनिवार को नगर पंचायत सरिया के प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की यात्रा और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी ने की। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और पिछड़े वर्गों के लिए ऐतिहासिक योजनाएं चलाई हैं। उज्ज्वला योजना से जहां करोड़ों गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन मिला, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना और किसान सम्मान निधि जैसे कार्यक्रमों ने देश के गरीब और ग्रामीण तबकों को मजबूती दी है।
बैठक में मंडल महामंत्री नारायण प्रधान, महेश बारीक, मंत्री सुकलाल चौहान, अजय पटेल, रजनी प्रधान, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश पटेल, कार्यालय मंत्री नरेश पटेल, कोषाध्यक्ष गणपति नायक, आईटी सेल प्रभारी जीतेंद्र साहू, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सेवक राम पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल और उपाध्यक्ष अरुण शराप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा गोविंद अग्रवाल, परदेशी प्रधान, राधामोहन पाणिग्राही, चूड़ामणि पटेल, लिंगेश्वर भोय, मोतीलाल स्वर्णकार, आनंद सा, शंभूनाथ प्रधान, बाबूलाल साहू, गजपति डनसेना, अजय बैरागी, विजय साहू, विजय अग्रवाल, सागर पटेल, वृंदावन प्रधान सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और 11 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर संगठन की मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
#Tags:
#भाजपा_सरिया #मोदी_सरकार_11साल #सारंगढ़_बिलाईगढ़ #BJPकार्यसमिति #जनकल्याणकारी_योजनाएं #मंडल_बैठक #PMModi11Years #ChhattisgarhPolitics


