12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 18 जून को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन..

शेयर करें...

मुंगेली// शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मुंगेली द्वारा 18 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप जिला परियोजना कार्यालय, जिला लाइवलीहुड कॉलेज परिसर, ग्राम-जमकोर में प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

इस प्लेसमेंट कैंप में ग्रीन एंटेक सॉल्यूशन के माध्यम से फील्ड ऑफिसर एवं बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 12वीं एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। रोजगार अधिकारी ने सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि एवं स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, मुंगेली से संपर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top