नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन, NQAS मानकों पर खरा उतरने की तैयारी

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ // बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर नदीगांव अब राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक (NQAS) के तहत मूल्यांकन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है। स्वास्थ्य केंद्र में सेवाओं और सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर के तय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण और तैयारी करवाई गई।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर डॉ संजय कुमार कन्नौजे के निर्देश पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया संचालित हुई। प्रशिक्षण का संचालन जिला सलाहकार कृष्ण पुरी गोस्वामी ने किया, जिसमें बरमकेला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को NQAS के अनुसार सेवाएं देने के लिए तैयार किया गया।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर नदीगांव में कार्य पूर्ण होने के बाद केंद्र का वर्चुअल मूल्यांकन स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामित राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा किया गया। यह मूल्यांकन 12 जून को डॉ दीप्ती शुक्ला (उत्तरप्रदेश) और दिनेश कुमार (दिल्ली) द्वारा किया गया।

इस दौरान ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, लैब, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति, रजिस्टर और रिकॉर्ड, कर्मचारियों से साक्षात्कार समेत हर पहलू की बारीकी से जांच की गई। विशेष रूप से हर्बल गार्डन, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, फायर सेफ्टी, स्टोर रूम, NCD, मरीज सुविधाएं, उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों को दी जा रही पोषण व्यवस्था, योग, पेयजल, सफाई, बेड-बेडशीट और विभिन्न जांच सेवाएं भी जांच के दायरे में रहीं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, नेत्र, फाइलेरिया, दंत, ENT आदि से जुड़े दस्तावेज और सेवाएं भी मूल्यांकन का हिस्सा बनीं। टीम द्वारा एक गोपनीय रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम कुछ समय बाद जारी होंगे।

इस मूल्यांकन को सफल बनाने में डॉ अवधेश पाणिग्राही बीएमओ बरमकेला, ईश्वर दिनकर बीपीएम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर नदीगांव की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कु. दिव्या पटेल, RHO (F) ज्योति बारीक़, RHO (M) अनूप सिदार, सेक्टर इंचार्ज सरिया मनोज कुमार चौधरी, PHC सरिया JSA, ABPMJY ऑपरेटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवगांव की जागृति पटेल, जन आरोग्य समिति अध्यक्ष एवं सरपंच गौरीशंकर बिश्वाल, समस्त मितानिन नदीगांव और सेक्टर सरिया के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।


#NQAS #सारंगढ़_बिलाईगढ़ #बरमकेला #नदीगांव #स्वास्थ्य_केंद्र #आयुष्मान_आरोग्य_मंदिर #राष्ट्रीय_मूल्यांकन #छत्तीसगढ़_हेल्थ #स्वास्थ्य_सेवाएं #गुणवत्ता_मानक #HealthNews

Scroll to Top