नदी सफाई कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 15 घायल, एक महिला की हालत गंभीर..

शेयर करें...

बालोद//छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। किसनपूरी गांव में नदी की सफाई कर रहे मजदूरों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में 15 मजदूर घायल हो गए, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है, जहां मजदूर मनरेगा (रोजगार गारंटी योजना) के तहत नदी की सफाई का काम कर रहे थे। उसी दौरान आसपास मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता परेशान हो गया और उन्होंने मजदूरों पर हमला कर दिया।

हमले से काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने 15 लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव के लोगों और अधिकारियों की मदद से स्थिति को जल्द काबू में लाया गया। फिलहाल इलाज जारी है और सभी मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Scroll to Top