पुलिस की बड़ी कामयाबी : 105 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार, 44.85 लाख की जप्ती..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जूटमिल थाना पुलिस ने दो कारों में भारी मात्रा में गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 105 किलो गांजा, दो कारें और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। जप्त सामान की कुल कीमत 44 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसे हुआ खुलासा

जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को पुख्ता सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो कारों में गांजा लेकर कुछ लोग रायगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस ने साइबर सेल की टीम के साथ बड़माल रेलवे लाइन किनारे बैरिकेडिंग कर घेराबंदी की। दो संदिग्ध कारें – एक ग्रे रंग की स्वीफ्ट डिजायर (OR 17 G 4546) और दूसरी ब्लैक रंग की ग्रैंड विटारा (CG 13 BB 9200) को रोका गया। दोनों गाड़ियों की तलाशी में 103 पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन 105 किलो निकला।

पकड़े गए आरोपी और खुलासे

गिरफ्तार तस्करों में रविशंकर गौतम (झांसी), विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह (सरिया) और दीपक जोहरी (किरोड़ीमलनगर) शामिल हैं। पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि गांजा ओडिशा से खरीदा गया था और इसे यूपी में बेचने की तैयारी थी। रास्ते में उनके दो साथी और थे, जो कनकतुरा के पास उतर गए थे। उनकी तलाश जारी है।

तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया

गिरफ्तार विरेन्द्र सिंह के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो केस दर्ज हैं, वहीं दीपक जोहरी के खिलाफ मारपीट के कई मामले कोतरारोड थाने में दर्ज हैं। दोनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए केस में संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस भी जोड़ी गई है।

जप्त सामान की जानकारी:

  • गांजा: 105 किलो (कीमत 21 लाख रुपये)
  • कारें: ग्रैंड विटारा और स्वीफ्ट डिजायर (कुल कीमत 23 लाख रुपये)
  • मोबाइल फोन: 4 नग (कीमत 85 हजार रुपये)

कुल जप्ती – 44.85 लाख रुपये

तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और फरार दो अन्य तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। यह लगातार दूसरी बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी है, जिससे साफ है कि रायगढ़ पुलिस नशे के नेटवर्क को तोड़ने में पूरी ताकत से जुटी है।


#Tags:
#RaigarhCrime #GanjaSeizure #NDPSAct #RaigarhPolice #DrugTrafficking #JutemillPolice #BreakingNews #ChhattisgarhCrime #NashaMuktAbhiyan #RaigarhNews #VedantSamachar

Scroll to Top