शेयर करें...
मुंगेली//सरगांव दिनांक 10 जून 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम टिकैत पेंड्री में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ खेत में कुएं की खुदाई के दौरान मलमा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया।
ग्राम टिकैत पेंड्री निवासी भूखन लाल ध्रुव द्वारा अपने खेत में जेसीबी मशीन की मदद से नया कुआं खुदाई करवा रहा था इस कार्य में 4 दिन से कुल चार मजदूर लगे हुए थे। घटना के समय दो मजदूर — अशोक कुमार नेताम (पिता चेतराम, उम्र 36 वर्ष) एवं दुर्गेश ध्रुव — कुएं के भीतर उतरकर कार्य कर रहे थे। तभी अचानक ऊपर से मलमा गिर पड़ा, जिससे दोनों मजदूर दब गए।
हादसे में अशोक कुमार नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दुर्गेश ध्रुव को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही सरगांव तहसीलदार अतुल वैष्णव थाना प्रभारी संतोष शर्मा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना पर भा.दं.सं. की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्राम में इस घटना को लेकर शोक की लहर व्याप्त है।