शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के कापू पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ जंगल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप तिर्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दूसरे नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
चार साल पुरानी दोस्ती बनी जाल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी जान-पहचान संदीप तिर्की से 2021 में हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी, लेकिन दिसंबर 2021 में क्रिसमस की रात संदीप ने उसे घर से बुलाकर खेत में ले जाकर जबरदस्ती की। इस घटना के बाद पीड़िता ने संदीप से दूरी बना ली। इसी बीच उसकी मुलाकात एक अन्य नाबालिग लड़के से हुई।
मोबाइल चार्जर के बहाने जंगल में ले गए
6 जून 2025 की रात नाबालिग आरोपी ने पीड़िता को मोबाइल चार्जर लौटाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आई, वहां संदीप तिर्की पहले से छिपा हुआ था। दोनों ने मिलकर पीड़िता को मोटरसाइकिल पर जबरन जंगल की ओर ले गए। वहां संदीप ने पीड़िता पर साथ रहने का दबाव बनाया और उसके साथ फिर से जबरदस्ती की।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की शिकायत 6 जून को कापू थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पत्थलगांव निवासी संदीप तिर्की को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
टैग्स: #रायगढ़_न्यूज #दुष्कर्म_मामला #नाबालिग_पीड़िता #कापू_पुलिस #संदीप_तिर्की #किशोर_न्यायालय #जंगल_में_अपराध #छत्तीसगढ़_क्राइम