शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// प्रदेश सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में बरमकेला में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद पंचायत कार्यालय के पास एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए बीईओ कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कार्यालय की सुरक्षा के लिए चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी थी, जिससे कार्यकर्ताओं को भीतर प्रवेश से रोका गया। बावजूद इसके, बीईओ को बाहर बुलाया गया और युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं पर सवाल-जवाब किए गए। एक समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
स्कूलों के विलय से बढ़ा जनआक्रोश
बरमकेला ब्लॉक में अब तक 8 स्कूलों का मर्ज किया जा चुका है, जिनमें मसानकुड़ा, सराईपाली, ढोसरबहाल, डीपा तौंसीर और बड़े नावापारा शामिल हैं। वहीं 128 शिक्षकों को अतिशेष घोषित किया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार एकल शिक्षकीय स्कूलों को समायोजन के नाम पर बंद कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
भाजपा सरकार पर तीखा हमला
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, “यह युक्तियुक्तकरण नई शिक्षक भर्ती से बचने की साजिश है। इससे 10,463 स्कूलों पर असर पड़ रहा है और लगभग 45 हजार शिक्षकों की कमी की जा रही है। भाजपा के आते ही स्कूल क्यों बंद होने लगते हैं, यह जनता को समझना चाहिए।”
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही। मुख्य रूप से ताराचंद पटेल, किशोर पटेल, मनोहर नायक, राजू नायक, ओमप्रकाश चौहान, अरुण शर्मा, कन्हैयालाल सारथी, महेश देहरी, सुशील नायक, दुर्गेश पटेल, सत्या निषाद, बंटी साहू, भरत नायक, प्रेमलाल सिदार, डिलेश्वर पटेल, सुभाष महाराज, और कई अन्य नेताओं ने भाग लिया।
कांग्रेस का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ शुरुआत है। अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
टैग्स:
#युक्तियुक्तकरणविरोध #कांग्रेसधरना #बरमकेलाखबर #BEOOfficeProtest #छत्तीसगढ़शिक्षा #SchoolMergeIssue #CGPolitics #BreakingNews #TeacherCrisis #शिक्षा_बचाओ_आंदोलन