शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर में कुछ दिन पहले वायरल हुए युवतियों की नशे में धुत मारपीट के वीडियो ने अब एक सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मारपीट में शामिल ये युवतियां खिलाड़ी नहीं थीं, बल्कि कथित रूप से देह व्यापार में संलिप्त थीं।

कोरबा, बिलासपुर, शक्ति और कवर्धा से आती थीं रायपुर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई 5 युवतियां कोरबा, बिलासपुर, शक्ति और कवर्धा की रहने वाली हैं, जो रायपुर में आकर कथित रूप से देह व्यापार कर रही थीं। इनके खिलाफ मारपीट और अनैतिक गतिविधियों की जांच चल रही है।
व्हाट्सएप चैट से खुला कनेक्शन
इस पूरे मामले में WhatsApp चैट पुलिस के लिए सबसे बड़ा क्लू बनी। चैट में युवतियों की तस्वीरें, सौदे और ठिकानों की जानकारी सामने आई है। पुलिस इन चैट्स के जरिए अब उस नेटवर्क की तलाश में है, जो इन लड़कियों को रायपुर बुलाता था और ग्राहकों से संपर्क करता था।
चार युवक भी गिरफ्तार
मारपीट में शामिल चार युवकों को भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले को संगठित अपराध की दिशा में आगे बढ़ाकर जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इन युवतियों के पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जिसका नेटवर्क कई शहरों तक फैला हो सकता है।
जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में इस रैकेट से जुड़े कई और नाम उजागर हो सकते हैं। पुलिस डिजिटल साक्ष्यों और सोशल मीडिया रिकॉर्ड को खंगाल रही है। अफसरों के मुताबिक, इस मामले में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, वो सिर्फ शुरुआत है, असली जाल अभी खुलना बाकी है।
संबंधित न्यूज 👇
टैग्स:
#RaipurNews #SexRacketRaipur #ViralVideo #WhatsAppChat #PoliceInvestigation #CrimeNews #छत्तीसगढ़समाचार #RacketExpose #RaipurGirlsFight #SocialMediaViral #DehVyaparCase
You must be logged in to post a comment.