शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलाईगढ़-स गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। देवर द्वारा महिला से मारपीट के मामूली केस ने देखते ही देखते हाईप्रोफाइल रूप ले लिया। हैरानी की बात ये है कि पीड़िता को इंसाफ मिलने की बजाय उस पर ही FIR दर्ज कर दी गई।

पूरा विवाद उर्मिला पटेल और उसकी बहु के साथ शुरू हुआ, जब उसके देवर जयना पटेल ने घर में घुसकर न सिर्फ गाली-गलौज, बल्कि मुक्कों से हमला करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़िता जब थाने पहुंची तो शुरुआत में पुलिस ने FIR दर्ज की, लेकिन मामला तब पलट गया जब कुछ कथित नेताओं के फोन आने लगे और राजनैतिक दबाव थाना परिसर में महसूस होने लगा।
पुलिस पर दबाव इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पीड़ित पक्ष पर भी FIR दर्ज करने की कवायद शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक जब SDOP मौके पर पहुंचे, तब जाकर पीड़ित पक्ष को राहत मिली।
इस बीच आरोपी पक्ष के लोग थाने में पूरे दिन डटे रहे, और पीड़िता के साथ आए एक परिजन को आरोपी ने थाना परिसर के बाहर चप्पल से मार दिया, लेकिन फिर भी थाना प्रभारी ने कार्रवाई की बात कहकर मामला टाल दिया।
हालांकि, आरोपी जयना पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS के तहत केस दर्ज किया गया है, लेकिन जिस तरह से पीड़िता को ही आरोपी बनाने की कोशिश हुई, उसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी या फिर दबाव में किसी और को बलि का बकरा बनाया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.