शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 06 जून 2025 को सरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुबह-सुबह घेराबंदी कर एक व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 3 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम हीरालाल सहिस (56 वर्ष) है, जो ग्राम बार का निवासी है। वह सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में पारदर्शी पन्नियों में भरकर कच्ची महुआ शराब बेचने के इरादे से जा रहा था।
पुलिस को सुबह करीब 6:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बार की कच्ची सड़क से होकर एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पैदल जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से 15 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ सरिया थाना में अपराध क्रमांक 111/2025 के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक टीकाराम, आरक्षक दिलीप स्नेही, नर्मदा, प्यारे, लक्ष्मी पटेल और ताराचंद्र की अहम भूमिका रही।
सरिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।