बड़ी खबर : 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया नायब तहसीलदार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

कोंडागांव// छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने योजना बनाकर नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने जमीन संबंधी काम के लिए रिश्वत की डिमांड की थी।

Join WhatsApp Group Click Here

शिकायतकर्ता राधाकृष्ण देवांगन की जमीन पर अवैध कब्जा था। भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के बदले नायब तहसीलदार ने 15 हजार रुपये की डिमांड की थी। शिकायतकर्ता राधाकृष्ण देवांगन ने अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराने आवेदन दिया था।

योजना बनाकर किया गिरफ्तार
इसी काम के बदले नायब तहसीलदार ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की मांग की थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एसीबी को दी। एसीबी की टीम ने ट्रैप कर नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले की जानकारी डीएसपी एसीबी जगदलपुर रमेश मरकाम ने दी।

तहसीलदार पहले ले चुका था 10 हजार रुपये
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह महात्मा गांधी वार्ड का रहने वाला है। नायब तहसीलदार से अपनी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की थी। नायब तहसीलदार ने कब्जा हटवाने के लिए पहले 10 हजार रुपए लिए। इसके बाद 15 हजार रुपए और मांगे। 10 हजार रुपये देने के बाद भी काम नहीं हुआ था। नायब तहसीलदार लगातार और पैसों की डिमांड कर रहा था जिसके बाद उसने एसीबी से शिकायत की।

जांच के बाद एसीबी ने की कार्रवाई
एसीबी ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर जांच शुरू की। जांच के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद जब टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। जिसके बाद टीम ने एक्शन लिया। शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Scroll to Top