रात में हुआ खौफनाक कांड : पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, सुबह उजागर हुआ खूनी सच..

शेयर करें...

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिल्हा थाना क्षेत्र के केशला गांव से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ने घरेलू विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह जब परिवार जागा तो घर का नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 75 वर्षीय घनश्याम साहू और 63 वर्षीय इंदिरा साहू के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात किसी घरेलू बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि घनश्याम ने कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी के गर्दन और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। ज्यादा खून बहने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

फांसी लगाकर दी अपनी भी जान

पत्नी की हत्या के बाद घनश्याम ने खुद को घर के बगल के कोठे में फंदे से लटका लिया। रातभर यह खौफनाक सच्चाई किसी को पता नहीं चली। सुबह जब परिजन जागे तो कोठे में घनश्याम का शव फंदे से झूलता मिला। कमरे में जाकर देखा तो इंदिरा का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। चारों ओर सन्नाटा और घर में मातम पसर गया।

पुलिस जांच में जुटी, हर एंगल खंगाल रही टीम

घटना की सूचना पर बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस को इंदिरा के शरीर पर कुल्हाड़ी के कई वार के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। बिल्हा टीआई उमेश साहू ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।


#BilaspurCrime #DoubleMurderSuicide #DomesticViolence #ChhattisgarhNews #BilhaPolice #MurderNews #BreakingNews #HorrorStory #KeshlaVillage #LocalNews

Scroll to Top