तीन मामलों में मुंगेली पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

मुंगेली// जिले की पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों में शानदार कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की इन कार्रवाइयों को महिला और बाल अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देशों का असर माना जा रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

पहला मामला: हैदराबाद से नाबालिग को लाया गया वापस

फास्टरपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर हैदराबाद ले जाने वाले आरोपी गुलाब काटले (24 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला दिसंबर 2023 में दर्ज किया गया था, जब बालिका के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े और टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हैदराबाद से बुलवाकर बालिका को दस्तयाब किया। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पर धारा 366, 376(2)(n) IPC और 4,6 POCSO एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।

दूसरा मामला: प्रेम संबंध की आड़ में दुष्कर्म

सिटी कोतवाली थाना में दर्ज एक अन्य मामले में खुजहा निवासी दीपक खाण्डे (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फरवरी 2025 में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले जाकर मंदिर में शादी की और फिर पति-पत्नी की तरह रहने लगे।

बालिका ने बयान में बताया कि वह 2023 से आरोपी से प्रेम करती थी और बिना बताये उसके साथ चली गई थी। पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी पर बीएनएस की धारा 64(2)(D) और POCSO एक्ट की धाराएं लगाई गईं। आरोपी को 2 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

तीसरा मामला: 3 साल बाद सकुशल लौटी गुमशुदा बालिका

एक अन्य पुराने मामले में, 20 जनवरी 2022 से गुम एक नाबालिग बालिका 30 मई 2025 को खुद थाना पहुंची। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिलासपुर और फिर हरिद्वार चली गई थी और वहां तीन साल से रह रही थी।

किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं घटी होने के कारण उसे दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में कोई दुष्कर्म या जबरदस्ती की बात सामने नहीं आई है।

पुलिस की सराहनीय टीमवर्क

इन तीनों मामलों में फास्टरपुर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गिरीजाशंकर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, SDOP मयंक तिवारी, और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में महिला और बाल अपराधों पर तेज कार्रवाई हो रही है।


#टैग्स

#मुंगेलीपुलिस #बालिकासुरक्षा #फास्टरपुर #सिटीकोतवाली #POCSOAct #हैदराबादसेबरामदगी #जांचऔरकार्रवाई #छत्तीसगढ़न्यूज़ #लोकलन्यूज़ #मामलापंजीबद्ध #गिरफ्तारी

Scroll to Top