बीच सड़क पर पुलिस वालों से झूम झटकी; कार रुकवाने से नाराज युवकों ने किया हंगामा, FIR दर्ज..

शेयर करें...

रायगढ़// रात 12 बजे के बाद एक तेज रफ्तार कार को रोककर जब पुलिस वालों ने युवकों से पूछताछ करनी चाही तो युवक भड़क गए अपने साथियों को फोन कर बुलवा लिया और बीच सड़क पर पुलिस वालों के साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस ने सुबह युवकों के खिलाफ सरकारी कम में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला रायगढ़ जिले के खरसिया का है जहां के एक बड़े व्यापारी अजय नथानी और उसके दो बेटे अमन नथानी मिथलेश नथानी अपने कार से पोस्ट ऑफिस रोड़ दुर्गा मंदिर के सामने में से कही जा रहे थे । तेज रफ्तार गाड़ी देखकर खरसिया पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनोज मांडवी और सिपाही कृति सिंदार ने पहले तो कार को रुकवाया फिर कार में ब्लैक फिल्म लगाने को लेकर पूछताछ करने लगे।  बातचीत के बीच ही आरक्षकों ने इनका मोबाईल फोन अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद इनके कुछ अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और खरसिया पुलिस चौकी के आरक्षकों और युवकों के बीच बीच सड़क पर जमकर गाली गलौज और आपस में जमकर मारपीट भी हुई। उक्त घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया है।

सट्टा मामले में हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में पुलिस के अनुसार इन युवकों में से एक युवक से सट्टेबाजी के मामले में कुछ महीने पूर्व दिल्ली पुलिस ने पूछताछ भी की थी। हालांकि इस मामले को लेकर खरसिया पुलिस ने ज्यादा जानकारी देने से मना किया लेकिन इतना जरूर बताया कि दिल्ली पुलिस ने इनसे पूछताछ की थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने सट्टेबाजी को लेकर कोई पूछताछ नहीं की है न ही कोई शिकायत दर्ज है।

FIR दर्ज
इस मामले में मुनादी से बात करते हुए खरसिया एसडीओपी ने बताया कि मामला हाई स्पीड और गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगाने का है। आरक्षकों ने ने जब इस मामले में पूछताछ की तो युवकों ने हुज्जतबाजी शुरू की। उन्होंने मुनादी को यह भी बताया कि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

Scroll to Top