फर्जी क्राइम रिपोर्टर बनकर ईंट भट्ठा संचालकों से उगाही, महिला समेत तीन गिरफ्तार

शेयर करें...

बिलासपुर// फर्जी क्राइम रिपोर्टर बनकर ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का बिल्हा पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों में एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इनके पास से नकदी और ‘क्राइम रिपोर्टर’ लिखा हुआ एक वाहन बरामद हुआ है।

Join WhatsApp Group Click Here

पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 1 जून को शैलेन्द्र प्रजापति नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कार नंबर CG04QY6382 में सवार दो पुरुष और एक महिला उसके ईंट भट्ठा पर पहुंचे। खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर NOC की मांग करने लगे। जब NOC नहीं होने की बात कही गई, तो 27 हजार रुपये की मांग की गई। धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए, तो अवैध भट्ठा संचालन की खबर चलवा देंगे।

डरे-सहमे प्रार्थी ने 1500 रुपये नकद दे दिए, लेकिन बाद में जब उसने एक परिचित से आरोपियों से बात करवाई तो तीनों वहां से भाग निकले। शाम तक पता चला कि मंगला गांव के कई अन्य भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से भी इसी तरह वसूली की कोशिश की गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मंगला के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ा गया और थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। इनके पास से 1500 रुपये नकद, ‘क्राइम रिपोर्टर’ लिखा हुआ वाहन और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी –

  • नारायण सिंह धृतलहरे (उम्र 35), निवासी कटाई, जिला बेमेतरा
  • दीपकुमारी रजक (उम्र 25), निवासी गोढ़ीखुर, थाना नवागढ़
  • सियाराम धृतलहरे (उम्र 40), निवासी बदरा ब, सरगांव, जिला मुंगेली

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


#टैग्स : #फर्जीक्राइमरिपोर्टर #उगाही #बिल्हापुलिस #ईंटभट्ठाघोटाला #लोकलन्यूज #छत्तीसगढ़ #क्राइमन्यूज #नकलीपत्रकार

Scroll to Top