IPL 2025 Qualifier 2: MI को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, अब तेरा क्या होगा RCB!

शेयर करें...

रायपुर// नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान श्रेयस अय्यर की धमाकेदार नाबाद 87 रनों की पारी ने पंजाब को 204 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल करने में मदद की। अब पंजाब किंग्स 3 जून को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

मुंबई ने बनाए 203 रन
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (44 रन, 26 गेंद), तिलक वर्मा (44 रन, 29 गेंद) और नमन धीर (37 रन, 18 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी की। जॉनी बेयरस्टो ने भी 38 रन जोड़े। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, लेकिन पूरे 20 ओवर खेले गए।

श्रेयस अय्यर का तूफानी प्रदर्शन
204 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कमजोर रही। प्रियांश आर्या (20 रन, 10 गेंद) और जोश इंग्लिस (38 रन, 21 गेंद) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने नेहल वढेरा (48 रन, 29 गेंद) के साथ 84 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी पारी ने पंजाब को जीत की राह दिखाई।

19वां ओवर: अय्यर ने बदला गेम
मैच का टर्निंग पॉइंट 19वां ओवर रहा, जब मुंबई के इम्पैक्ट सब अश्वनी कुमार गेंदबाजी के लिए आए। पंजाब को 12 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी। अय्यर ने अश्वनी के ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। इसके बाद अश्वनी ने नो-बॉल फेंकी, जिसका फायदा उठाते हुए अय्यर ने फ्री-हिट पर भी छक्का मारा। ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर ने एक और छक्का लगाकर पंजाब को जीत के करीब पहुंचाया। इस ओवर में कुल 26 रन बने, और पंजाब ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब की 11 साल बाद फाइनल में वापसी
पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार IPL फाइनल में पहुंची है। श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स (2020) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) के बाद तीसरी अलग-अलग फ्रेंचाइजी को फाइनल में पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया। दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का छठा खिताब जीतने का सपना टूट गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने शानदार वापसी की थी, लेकिन अय्यर के तूफान के सामने उनकी गेंदबाजी बेकार रही।

मुंबई की गेंदबाजी रही कमजोर
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह विकेट नहीं ले सके, जो उनकी टीम के लिए बड़ा झटका रहा। अश्वनी कुमार ने 2 विकेट लिए, लेकिन 19वें ओवर में उनकी लाइन-लेंथ बिगड़ गई। ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वे पंजाब के बल्लेबाजों को रोक नहीं सके।

आगे क्या?
पंजाब किंग्स अब 3 जून को चेन्नई में RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगी। क्वालिफायर 1 में RCB ने पंजाब को 8 विकेट से हराया था, इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। क्या श्रेयस अय्यर की पंजाब पहली बार IPL ट्रॉफी जीतेगी, या RCB अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी?

टैग्स: #IPL2025 #PBKSvsMI #Qualifier2 #ShreyasIyer #PunjabKings #MumbaiIndians #RCB #Cricket #Ahmedabad #Final

Scroll to Top