शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को मोटरसाइकिल में छुपाकर बिक्री के इरादे से ले जा रहा था। मुखबिर की सटीक सूचना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली है। गिरफ्तार युवक रतन दास मानिकपुरी (उम्र 34 वर्ष), ग्राम पुरैना तेली, थाना चंद्रपुर, जिला शक्ति का निवासी है जो वर्तमान में सरिया क्षेत्र में रह रहा था।
पुलिस की घेराबंदी और धरपकड़
मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कंचनपुर – भूलमुड़ा कच्ची रोड से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्र. CG 13 K 3668 को रोका। तलाशी लेने पर बाइक के पीछे प्लास्टिक बोरी में रस्सी से बंधा 40 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब को बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 105/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जप्त सामग्री और कुल कीमत
- कच्ची महुआ शराब – 40 लीटर (कीमत लगभग ₹8,000)
- मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर – (कीमत ₹20,000)
- कुल जब्ती – ₹28,000
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स.उ.निरीक्षक सुमन चौहान, प्रधान आरक्षक टीकाराम, आरक्षक दिलीप स्नेही, लक्ष्मी पटेल, राम पटेल, अनुज सिदार और महिला आरक्षक सविता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#सरिया_पुलिस #अवैध_शराब #महुआ_शराब #सारंगढ़_बिलाईगढ़ #ChhattisgarhCrimeNews #BreakingNews #PoliceAction #LocalCrime #ExciseAct #CGPolice