शेयर करें...
रायगढ़// जिले के घरघोड़ा थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस सहित तीन पुलिसकर्मियों को रिश्वतखोरी और अवैध वसूली के आरोपों के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश पर की गई।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्राम घरघोड़ी निवासी भूपदेव सिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी कि थाना घरघोड़ा के प्रभारी और दो आरक्षकों ने उसे महुआ शराब बनाने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और फिर पैसे की मांग की।
शिकायत के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने पहले आरोप लगाया, फिर केस कमजोर करने के नाम पर डरा-धमकाकर जबरन रिश्वत मांगी। मामला जब गंभीर दिखा तो इसकी जांच उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए।
कार्रवाई में कौन-कौन शामिल
लाइन अटैच किए गए पुलिसकर्मी:
- निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस – थाना प्रभारी, घरघोड़ा
- आरक्षक दिलीप साहू (आर. 378)
- आरक्षक प्रेम राठिया (आर. 13)
तीनों को रक्षित केंद्र रायगढ़ में अटैच कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि मामले की प्राथमिक जांच 3 दिन में पूरी की जाए।
सिस्टम पर बड़ा सवाल
इस मामले ने पुलिस विभाग के भीतर फैले भ्रष्टाचार और स्थानीय माफिया के साथ संभावित गठजोड़ पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में अक्सर गरीबों और आदिवासियों को झूठे केसों में फंसाकर उनसे पैसे वसूलने की खबरें सामने आती रही हैं। अब लोग खुलकर पूछ रहे हैं —
क्या इसी तरह के अन्य मामलों का भी पर्दाफाश होगा?
जनता की प्रतिक्रिया
गांव में इस कार्रवाई के बाद एक अलग ही माहौल है। लोग कह रहे हैं कि :
“पहली बार लगा कि शिकायत करने का असर होता है। अगर प्रशासन इसी तरह कार्रवाई करे तो पुलिसिया डर नहीं, भरोसा बढ़ेगा।”
पुलिस प्रशासन पर अब दबाव है कि वह केवल कार्रवाई दिखावे तक न रखे, बल्कि गठजोड़, माफिया लिंक और सिस्टम में बैठे कमजोर कड़ियों की भी जांच करे। इस मामले में आगे क्या होता है, उस पर पूरे जिले की नजर बनी हुई है।
🏷️ टैग्स (Tags):
#रायगढ़ #घरघोड़ा #पुलिसभ्रष्टाचार #SPAction #LineAttach #रिश्वतखोरी #PoliceScandal #छत्तीसगढ़समाचार #LocalNewsRaigarh #CorruptCops #FakeCases #TribalJustice #शराबमाफिया #पुलिस_एक्शन #घरघोड़ा_थाना #BreakingNews
You must be logged in to post a comment.