डिप्टी कलेक्टर बनकर पहुंचा ब्लैकमेलर, कॉलेज छात्रा से मांगे 1 लाख, 2 आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

दुर्ग// निजी कॉलेज की छात्रा से अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तब गरमाया जब युवती से एक लाख रुपए मांगने के लिए आरोपी ‘डिप्टी कलेक्टर’ लिखी गाड़ी में धमक देने पहुंचे थे।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। उसका पूर्व प्रेमी वैभव भारती उसे ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। परेशान होकर युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।

बीती रात युवती अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के बाहर खड़ी थी, तभी डिप्टी कलेक्टर की नेम प्लेट लगी कार वहां आकर रुकी। कार से वैभव भारती और उसका साथी प्रियम जैन उतरे और युवती से एक लाख रुपये की मांग करने लगे। रकम नहीं देने पर प्रेस में मामला उजागर करने और जान से मारने की धमकी दी।

घबराई युवती ने अंजोरा चौकी पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर कार को पकड़ा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Scroll to Top