शेयर करें...
रायगढ़// जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस कड़ी में पुसौर के गोतमा, घरघोड़ा के छोटे गुमड़ा, धरमजयगढ़ के पखनाकोट और रायगढ़ के आशा द होप पतरापाली सामुदायिक भवन में शिविर लगे।
शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आवेदकों के आवेदन यथा संभव मौके पर निपटाए गए। पीएम आवास, नक्शा, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिहान योजना और स्प्रिंकलर जैसी कई योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया। पुसौर के गोतमा में 935 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर निपटाया गया।
धरमजयगढ़ में भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और महिला समूह ने भूजल संरक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा और जनसंपर्क पर जोर दिया जा रहा है। इसका तीसरा चरण 31 मई को रायगढ़ के सहसपुरी और तमनार के मिलूपारा में होगा, जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर लगेंगे।