शेयर करें...
कोरबा// पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा मोड़ पर शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में 35 वर्षीय अक्षय कश्यप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अक्षय कसडीहा गांव का रहने वाला था और पाली में मजदूरी करता था। शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के साथ काम खत्म करके गांव लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अक्षय का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और ट्रक के पहिए में फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक नशे में था और हादसे के बाद मौके से भाग निकला। घटना की खबर मिलते ही अक्षय के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया।
ट्रक मालिक की ओर से मृतक के परिवार को एक लाख रुपए और प्रशासन की तरफ से 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया। अक्षय अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से घर पर मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।