प्रेमिका से मिलने नाइजीरिया से जशपुर पहुंचा युवक, बिना वीजा-पासपोर्ट पकड़ा गया..

शेयर करें...

जशपुर// एक अनोखा मामला सामने आया है जहां नाइजीरिया का एक युवक बिना वीजा और पासपोर्ट के छत्तीसगढ़ के जशपुर पहुंच गया। वजह थी अपनी भारतीय प्रेमिका से मुलाकात की चाहत। अब वो युवक पुलिस की गिरफ्त में है और जेल भेज दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

गुप्त सूचना से खुला राज

29 मई की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी में दो युवक घूम रहे हैं, जिनमें से एक विदेशी दिख रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूटी को रोका। पूछताछ में सामने आया कि स्कूटी चला रहा युवक राहुल खलखो है, जो जशपुर का ही रहने वाला है। उसके पीछे बैठा था गैरी नाम का एक नाइजीरियन नागरिक।

ना पासपोर्ट, ना वीजा

जब गैरी से दस्तावेज मांगे गए, तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी एक भारतीय महिला मित्र है, जो मुंबई में रहती है। उसी से मिलने वह भारत आया था और फिर जशपुर तक पहुंच गया।

कानूनी शिकंजा

गैरी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में जिस परिवार के पास वह रुका था, उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पुलिस की अपील

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई विदेशी नागरिक आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। नियम के मुताबिक Form-C भरना अनिवार्य है।

Scroll to Top