करंट की चपेट में आने से ग्रामीण और दो बैलों की मौत, मवेशी चराते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पुसौर थाना क्षेत्र के बाघाडोला गांव में करंट की चपेट में आकर एक ग्रामीण और उसके दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब ग्रामीण रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने खेत की ओर गया था।

Join WhatsApp Group Click Here

मृतक की पहचान सुरेंद्र पाव (60 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, खेत की ओर जाते समय सुरेंद्र और उसके दो बैल खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने जब मृत ग्रामीण और मवेशियों को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। जांच के दौरान सुरेंद्र के पैर में करंट लगने के स्पष्ट जलने के निशान पाए गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

हादसे की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही इस हादसे के पीछे है या कोई और कारण।

Scroll to Top