युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था होगी मजबूत और प्रभावशाली : कलेक्टर..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में स्कूली शिक्षा को अधिक सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाने की दिशा में प्रशासन द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात और संसाधनों के प्रभावी उपयोग को संतुलित करने में सहायक सिद्ध होगी।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य किसी भी विद्यालय को बंद करना नहीं है, बल्कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिससे कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन न रहे और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। इस पहल के अंतर्गत जहां शिक्षक अधिक हैं, वहां से उन्हें जरूरतमंद स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इससे एकल शिक्षक और शिक्षक विहीन स्कूलों की समस्याओं का समाधान होगा।

कलेक्टर ने कहा कि एक ही परिसर में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर की कक्षाएं संचालित होने से बच्चों को बार-बार स्कूल बदलने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी। साथ ही, विद्यालय संचालन व्यय में भी कमी आएगी और उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग संभव होगा। कलेक्टर ने कहा कि इस पहल से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थी बेहतर शैक्षणिक वातावरण में अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने शिक्षकों, पालकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, जिससे जिले का भविष्य और उज्जवल होगा।

Scroll to Top