जनता के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : CM साय, रायगढ़ में सीएम की दो टूक, अफसरों को दी चेतावनी..

शेयर करें...

रायगढ़// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ के जिला कार्यालय में एक अहम बैठक लेकर अधिकारियों को साफ निर्देश दिए—काम में लापरवाही अब नहीं चलेगी! सुशासन तिहार के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई और जरूरी निर्देश भी दिए।

Join WhatsApp Group Click Here

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में कई दिग्गज नेता और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनमें कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, संभाग आयुक्त सुनील जैन, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजीव शुक्ला, मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) प्रभात मिश्रा और रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

लात नाला सिंचाई योजना पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने लात नाले की सिंचाई परियोजना में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और साफ कहा—अब और इंतजार नहीं! यह योजना जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधूरी पड़ी सभी सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी।

गोमर्डा अभ्यारण्य के 26 गांवों को बड़ी राहत
गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के 26 गांवों में ज़मीन की रजिस्ट्री पर लगे प्रतिबंध हटाने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दे दिया। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। राजस्व और वन विभाग को मिलकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पतालों में एंटीवेनम ज़रूरी!
बरसात के मौसम में बढ़ते सर्पदंश के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों में पर्याप्त एंटीवेनम दवाइयां रखने के निर्देश दिए। साथ ही डेंगू, पीलिया और अन्य मौसमी बीमारियों के लिए भी तैयार रहने को कहा।

खाद-बीज की किल्लत नहीं होनी चाहिए
किसानों को समय पर खाद और बीज मिलें, इसके लिए कलेक्टर को लगातार समीक्षा करने का आदेश मिला है। डीएपी की संभावित कमी के चलते विकल्पों पर भी काम करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने फसल चक्र परिवर्तन की ओर किसानों को जागरूक करने की बात कही।

अवैध शराब पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ और सारंगढ़ में उड़ीसा से आने वाली अवैध शराब की आवाजाही को रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी थानेदार या आबकारी अधिकारी की मिलीभगत पाई गई तो कठोर कार्रवाई होगी।

रेशम उत्पादन और पर्यटन पर ज़ोर
सारंगढ़ जिले में टसर रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने और पर्यटन की संभावनाओं को निखारने के लिए विस्तृत कार्य योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। जन औषधि दुकानों को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें।

जलस्तर बढ़ाने पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें भूजल स्तर बढ़ाने के उपायों पर गंभीरता से काम करना होगा। बारिश के पानी को ज़मीन में समाहित करने के लिए जिले में विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी।

कड़ा संदेश: लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा में जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मान मिलेगा, लेकिन जो लापरवाह पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई तय है।

मुख्यमंत्री का यह दौरा रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों के लिए कई मायनों में खास रहा। एक तरफ जनता को राहत देने वाले फैसले हुए तो दूसरी तरफ विकास की रफ्तार तेज़ करने के लिए स्पष्ट निर्देश भी। सुशासन तिहार के इस पड़ाव पर मुख्यमंत्री का साफ संदेश है—जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!

Scroll to Top