मुख्यमंत्री साय ने रायगढ़ को दी 330 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, कहां कितना देखिए डिटेल्स..

शेयर करें...

रायगढ़/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ जिलेवासियों को 330 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 24 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 220 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से 17 लोकार्पण कार्य एवं 110 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से 7 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

Join WhatsApp Group Click Here

लोकार्पण शिलान्यास के दौरान कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल, सभापति डिग्री लाल साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह विकास कार्य न सिर्फ जिले के विकास को एक नई पहचान देंगे बल्कि एक समृद्ध और विकसित रायगढ़ निर्माण के हमारे संकल्प का प्रतीक बनेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम जिले में बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत करें और सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी मूलभुत सुविधाओं को निरंतर विस्तार दें। जिन कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया है उनमें प्रमुख रूप से 219 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का लोकार्पण, 97.52 करोड़ रुपए की लागत से रायगढ़ में बनने जा रहे इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का भूमिपूजन तथा रायगढ़ में बने नये परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल है।

इन 17 कार्यों का हुआ लोकार्पण

  1. 93 करोड़ 59 लाख 25 हजार रुपए की लागत से रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य लंबाई 56 कि.मी.
  2. 65 करोड़ 19 लाख 63 हजार रुपए की लागत से पूंजीपथरा से तमनार मिलुपारा मार्ग लं. 27.50 कि.मी. (सी.सी.रोड) लंबाई 26 कि.मी.
  3. 16 करोड़ 92 लाख 37 हजार रुपए की लागत से जिला रायगढ़ के कसडोल-भैसगढ़ी-बडग़ांव होते हुए बरलिया तक सड़क मरम्मत/ निर्माण लंबाई 14.40 कि.मी.
  4. 5 करोड़ 46 लाख 59 हजार रुपए की लागत से रायगढ़-लोईंग-महापल्ली-जामगांव मार्ग लंबाई 8.60 (कि.मी.21 से 29/6) का उन्नतिकरण
  5. 2 करोड़ 8 लाख 36 हजार रुपए की लागत से कोतरलिया बस्ती पहुंच मार्ग लंबाई 1.55 कि.मी.का निर्माण
  6. 1 करोड़ 83 लाख 61 हजार रुपए की लागत से बस्ती जामगांव छुहीपाली जूनाडीह मार्ग लंबाई 2.40 कि.मी.का निर्माण कार्य
  7. 6 करोड़ 14 लाख 32 हजार रुपए की लागत से पुसौर-रेंगालपाली मार्ग 10 कि.मी.
  8. 4 करोड़ 35 लाख 82 हजार रुपए की लागत से कोड़ातराई-लोहरसिंग-जोगीतराई मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 4 कि.मी.
  9. 8 करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपए की लागत से कोड़ातराई-पुसौर-सूरजगढ़ मार्ग का उन्नयन लंबाई 8.30 कि.मी.
  10. 1 करोड़ 75 लाख 97 हजार रुपए की लागत से लोहरसिंह-लिंजिर मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लंबाई 1.50 कि.मी.
  11. 7 करोड़ 95 लाख 12 हजार रुपए की लागत से बड़े भण्डार-उमरिया-पुसौर-रेंगालपाली मार्ग लंबाई 7.425 कि.मी.
  12. 99 लाख 63 हजार रुपए की लागत से टी. 01 कुम्हीचुंआ से चिखलापानी लंबाई 1.20 कि.मी.
  13. 1 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपए की लागत से एल.043 धौराभांठा से बसंतपुर लंबाई 2 कि.मी.
  14. 70 लाख 20 हजार रुपए की लागत से टी. 07 बरपाली से बिरहोर मोहल्ला लं.0.90 कि.मी.
  15. 99 लाख 99 हजार रुपए की लागत से टी.08 झगरपुर बिहामाटी से बिरहोर बस्ती लं.1.70 कि.मी
  16. 75 लाख 81 हजार रुपए की लागत से एल.45 आमाघाट कचकोबा से सीतापुर बिरहोर मोहल्ला तक लं.1.08 कि.मी.सड़क निर्माण कार्य
  17. 93 लाख 15 हजार रुपए की लागत से जिला रायगढ़ में परिवहन कार्यालय का भवन निर्माण कार्य शामिल है।

इन 7 कार्यों का हुआ भूमिपूजन/शिलान्यास

जिन कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यस किया गया उनमें

  1. 97 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से जिला रायगढ़ में इंटी ग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य
  2. 3 करोड़ 92 लाख 39 हजार रुपए की लागत से गोतमा-कोतासुरा मार्ग लंबाई 3.50 कि.मी.का निर्माण कार्य
  3. 2 करोड़ 71 लाख 66 हजार रुपए की लागत से ग्राम-औरदा, शा.पू.मा.वि. से शास.गोदाम तक मार्ग लंबाई 2 कि.मी. का निर्माण कार्य
  4. 1 करोड़ 66 लाख 54 हजार रुपए की लागत से टिनमिनी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 2 कि.मी.का निर्माण कार्य
  5. 2 करोड़ 41 लाख 11 हजार रुपए की लागत से राजपुर (उरांवपारा) से कोड़ासिया पहुंच मार्ग लंबाई 2.40 कि.मी.
  6. 1 करोड़ 27 लाख 36 हजार रुपए की लागत से भूतपूर्व सैनिक कल्याण एकीकृत परिसर-सह-मेडिकेयर परिसर रायगढ़ के निर्माण कार्य
  7. 75 लाख 23 हजार रुपए की लागत से विकासखण्ड धरमजयगढ़ में शा. हाईस्कूल गेरसा का भवन निर्माण कार्य
Scroll to Top