कोयला चोरी के दौरान बड़ा हादसा : मलबे में दबे 2 ग्रामीणों की मौत, एक गंभीर

शेयर करें...

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। एसईसीएल (SECL) के गेवरा माइंस में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कोयला खनन के दौरान खदान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे कई लोग मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक मलबे से दो ग्रामीणों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

हादसा हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ापार का है, जहां ग्रामीण गेवरा खदान के सद्भावना फेस में कोयला चोरी के इरादे से घुसे थे। बताया जा रहा है कि खदान गांव के पास स्थित है, जिससे ग्रामीण आसानी से खदान में घुस जाते हैं और अवैध कोयला खनन करते हैं। सोमवार सुबह भी ग्रामीण सुरंगनुमा खदान में कोयला निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक ऊपर की मिट्टी और कोयला ढह गया, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।

मृतकों की पहचान धनसिंग कंवर और विशाल यादव के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का नाम साहिल धनवार बताया जा रहा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में अन्य ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस-प्रशासन और एसईसीएल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Scroll to Top