शेयर करें...
सरगांव – स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सरगांव के छात्र शुभम लहरी ने सैनिक स्कूल 2025 की कक्षा नवमी की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की पिछले वर्ष कक्षा आठवीं का छात्र था यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर हुआ देशभर में कुल 527 परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसमें सभी जगह के छात्रों ने भाग लिया परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया जिसका परिणाम 22 मई 2025 को आया जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरगांव के कक्षा आठवी के छात्र शुभम लहरी का नाम सूची में चयन हुआ स्कूल का नाम रोशन किया है। जल्द ही काउंसलिंग व मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी । यह सैनिक स्कूल सोसायटी अंबिकापुर द्वारा करवाई जाएगी इसके बाद फाइनल चयन होगा। इस उपलब्धि पर सेजेस प्राचार्य डॉ स्नेहलता चंद्रा व स्कूल परिवार द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना कर प्रसन्नता व्यक्त किये है शुभम लहरी के पिता मोहन लहरी ने कहा कि शुभम बचपन से अनुशासित और पढ़ाई में निपुण है उसका सपना था कि वह अच्छे से पढ़ाई कर सैनिक स्कूल में पढ़े और देश की सेवा करे