हेमू कालाणी चौक पर खूनी झड़प : लोहे की रॉड से हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में 24 मई की रात हेमू कालाणी चौक स्थित जमुनाईन के पास हुए एक हिंसक झगड़े के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चक्रधरनगर पुलिस ने सज्जी फिलिप (24 वर्ष), निवासी लोचननगर को हत्या के प्रयास और बलवा की गंभीर धाराओं में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, जबकि उसके अन्य साथी अभी फरार हैं। घटना की सूचना बसंत दास (48 वर्ष) द्वारा चक्रधरनगर थाने को दी गई थी।

Join WhatsApp Group Click Here

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार बसंत दास ने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे उसके मित्र चंद्रजीत सिंह ने फोन कर सूचित किया कि आमंत्रण होटल के सामने स्थित जमुनाईन चौक पर कुछ युवक झगड़ा कर रहे हैं। जब वह राजेन्द्र ठाकुर और शिव पांडे के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि कुछ युवक चंद्रजीत सिंह से विवाद कर रहे थे। बसंत दास ने बताया कि जब उसने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो न केवल उसे गालियां दी गईं, बल्कि एक युवक ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसे आंख के ऊपर गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच के बाद पाया कि हमला करने वाला युवक सज्जी फिलिप था, जो लोचननगर का निवासी है।

एक आरोपी गिरफ्तार

मारपीट की इस घटना में सुमित इजारदादर (निवासी विजयपुर), गौरव साहू और हर्षदीप सिंह (निवासी बेलादुला) के नाम भी सामने आए हैं। थाना में इस मामले को अपराध क्रमांक 216/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थल पर हिंसा), 115(2) (गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास), 351(2) (घातक हथियार से हमला), और 3(5) (सामूहिक हिंसा) के अंतर्गत दर्ज किया गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 109(1), 190, 190(2), और 190(3) BNS (हत्या के प्रयास और बलवा के तहत संगीन आरोप) को भी जोड़ा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सज्जी फिलिप को दबिश देकर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।चक्रधरनगर पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

Scroll to Top