शेयर करें...
बिलासपुर// रविवार को कोटा के कोरी डेम में पिकनिक मनाने पहुंचे रेलवे कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो अम्बिकापुर निवासी थे और वर्तमान में रेलवे कॉलोनी, तोरवा में रहकर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने कोरी डेम पहुंचे थे। इस दौरान नहाते समय वह पानी में डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस और एस.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रविवार रात तक चले सर्च ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुबह करीब 7 बजे सतेंद्र सिंह की लाश डेम में तैरती हुई दिखाई दी, जिसे तुरंत बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।