दो आरक्षक बर्खास्त : अलग-अलग मामलों में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर एसपी ने की कार्रवाई..

शेयर करें...

जांजगीर चांपा// छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जांजगीर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय पांडेय ने यह कार्रवाई करते हुए आरक्षक दुष्यंत पांडेय और नारद ताम्रकार को विभागीय सेवा से पृथक कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार, आरक्षक दुष्यंत पांडेय अपने ही विभाग की एक महिला आरक्षक के साथ प्रेम संबंध में था। लेकिन दोनों के बीच किसी कारणवश रिश्ता टूट गया। इसके बाद मानसिक रूप से आहत महिला आरक्षक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए निलयम कॉलोनी स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया।

इस मामले में जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिला आरक्षक की आत्महत्या के पीछे प्रेम संबंध टूटने के बाद उत्पन्न तनाव ही मुख्य कारण था। विभागीय जांच और पुलिस अनुसंधान में यह पाया गया कि आरक्षक दुष्यंत पांडेय की भूमिका इस मामले में संदिग्ध और अनैतिक रही, जिससे विभाग की गरिमा को ठेस पहुँची। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी विजय पांडेय ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया।

दूसरे मामले में, आरक्षक नारद ताम्रकार पर भी महिला आरक्षक को अश्लील फोटो भेजने और उसका चरित्र हनन करने के गंभीर आरोप लगे थे। जांच में यह आरोप प्रमाणित पाए गए, जिससे नारद ताम्रकार पर भी आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। विभागीय जांच के आधार पर उन्हें भी सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।बर्खास्त आरक्षक नारद ताम्रकार वर्तमान में रक्षित केंद्र, जांजगीर में पदस्थ थे।

Scroll to Top