शेयर करें...
बेमेतरा// जिले के खम्हरिया थाना क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक मामले ने पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। दुष्कर्म के एक आरोपी के थाने से फरार हो जाने की बड़ी लापरवाही के बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानखम्हरिया में पदस्थ कुल 5 पुलिस जवानों को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है। निलंबन की जद में आने वालों में:
- निरीक्षक (TI) चंद्रदेव वर्मा
- सहायक उप निरीक्षक (ASI) भानु प्रताप पटेल
- एक प्रधान आरक्षक
- दो आरक्षक शामिल हैं।
ये सभी अधिकारी और जवान थानखम्हरिया में ही पदस्थ थे, जहां से आरोपी की फरारी की घटना हुई। दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में आरोपी का इस तरह भाग जाना, पुलिस की गंभीर चूक को दर्शाता है, जिसे लेकर जिलेभर में नाराजगी देखी जा रही थी।
एसपी रामकृष्ण साहू ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। थाने की सुरक्षा व्यवस्था में चूक स्पष्ट रूप से सामने आई है।”
इस कार्रवाई के बाद जिलेभर के पुलिस महकमे में सतर्कता बढ़ा दी गई है। थानों में बंद आरोपियों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को पुनः मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि थानों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है, खासकर जब आरोपी गंभीर अपराधों में लिप्त हो। अब देखना होगा कि पुलिस आरोपी को कब तक पकड़ने में सफल होती है और लापरवाही के अन्य पहलुओं पर क्या कदम उठाए जाते हैं।
यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि अपराधियों को कानून से भागने नहीं दिया जाएगा और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।