हितग्राहियो के घर जाकर कलेक्टर ने पीएम आवास निर्माण को पूर्ण करने किया प्रोत्साहित..

शेयर करें...

सारंगढ बिलाईगढ़// गरीब परिवारों की बुनियादी जरूरतो में से एक आवास को, सरकारी मदद से पूरा कर सरकारी योजनाओं को शत् प्रतिशत लाभ देने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले के मैदानी इलाकों का दौरा किया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का जिले में प्रगति का आंकलन करने के लिए सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कपिस्दा अ के हितग्राही मोहन रात्रे और भगवती साहू के घर जाकर कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन किया।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने इस दौरान हितग्राहियों से कितने दिनों में निर्माण करने की तैयारी के संबंध में जानकारी ली और हितग्राहियों को एक माह में आवास को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम सहित पंचायत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Scroll to Top