खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में एक साथ मिलेगा 3 महीने का राशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब जून महीने में ही जून, जुलाई और अगस्त तीन महीनों का PDS चावल एक साथ मिलेगा. यह निर्णय मानसून के समय लोगों को परेशानी से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है.

Join WhatsApp Group Click Here

भारत सरकार के निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने इस आदेश को मंजूरी दी है. हालांकि, यह एकमुश्त वितरण केवल चावल पर ही लागू होगा, नमक और शक्कर पहले की तरह हर महीने ही मिलेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि नमक और शक्कर लेने के लिए हितग्राहियों को हर महीने PDS दुकान जाना पड़ेगा. सरकार का उद्देश्य है कि बारिश के मौसम में लोगों को राशन लाने में कठिनाई न हो, और साथ ही नान (NAN) गोदामों को समय पर खाली किया जा सके.

साढ़े तीन लाख परिवारों को होगा लाभ

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले में साढ़े तीन लाख से ज्यादा बीपीएल और एपीएल राशन कार्डधारकों को इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा. सभी PDS दुकानदारों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि वितरण प्रक्रिया समय पर और सही ढंग से हो सके.

31 मई तक चावल का भंडारण, 30 जून तक वितरण का लक्ष्य

तीन महीने के चावल का वितरण सुनिश्चित करने के लिए 31 मई तक सभी PDS दुकानों में पर्याप्त चावल का भंडारण करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, 30 जून तक सभी कार्डधारकों को तीन महीने का चावल बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

Scroll to Top