नए जिलों को मिले पंजीयन कोड : अब CG-32 से CG-36 तक नए नंबरों के साथ होंगे वाहन रजिस्ट्रेशन, देखें लिस्ट..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पांच नए जिलों को अब अपनी अलग पहचान देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इन जिलों को अब अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड मिल गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसे छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है। अब मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़ बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सक्ती जिले को CG-32 से CG-36 तक कोड दिए गए हैं, जिससे इन जिलों की पहचान मजबूत होगी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल होंगी।

जानिए किस जिले को मिला कौन सा कोड

  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी: CG 32
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ : CG 33
  • खैरागढ़ छुईखदान गंडई : CG 34
  • मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : CG 35
  • सक्ती : CG 36

इन कोडों का उपयोग अब इन जिलों में पंजीकृत नए वाहनों पर किया जाएगा, जिससे उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से ही जिले की स्पष्ट पहचान हो सकेगी।

प्रशासनिक व्यवस्था होगी और भी सरल

वाहन पंजीयन कोड मिलने से इन नए जिलों में वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगी। पहले इन जिलों के वाहन पुराने जिले के कोड के तहत रजिस्टर होते थे, जिससे भ्रम की स्थिति बनती थी।

Scroll to Top