ACB-EOW रेड : जानिए कहां कहां चल रही छापेमारी, पूर्व मंत्री के करीबी और कई व्यापारियों के ठिकानों पर पड़ी है दबिश..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीमों ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों और उद्योगपतियों के 30 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई मुख्यतः शराब घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

दुर्ग और भिलाई में इस छापेमारी की सबसे अधिक सक्रियता देखी गई। भिलाई के आम्रपाली अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित अशोक अग्रवाल के निवास और व्यवसायिक ठिकाने पर छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार, अशोक अग्रवाल को पूछताछ के लिए ACB की टीम अपने साथ ले गई है। वहीं विनय अग्रवाल, जो खुर्सीपार क्षेत्र में रहते हैं, उनसे भी अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। दोनों अग्रवाल लोहे के फेब्रिकेशन व्यवसाय से जुड़े हैं।

इसके अलावा नेहरू नगर स्थित स्पर्श हॉस्पिटल के संचालक संजय गोयल, भाजपा नेता और बिल्डर चतुर्भुज राठी, तथा बंसी अग्रवाल के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। एसके केजरीवाल, नेहरू नगर में भी अधिकारियों की टीम पहुंची।

धमतरी में भी इस कार्रवाई की गूंज सुनाई दी, जहां सिहावा चौक स्थित लोहा कारोबारी सौरभ अग्रवाल के घर पर छापा मारा गया। सौरभ अग्रवाल, अशोक अग्रवाल के दामाद बताए जा रहे हैं। सुबह 7 बजे दो वाहनों में सवार आधा दर्जन अधिकारियों की टीम उनके निवास पर पहुंची, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल थीं।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शराब घोटाले में उच्चस्तरीय जांच की घोषणा के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे स्पष्ट है कि राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों पर शिकंजा कसने की दिशा में प्रशासन सक्रिय हो गया है। सूत्रों के अनुसार, ACB और EOW आने वाले दिनों में और भी कई बड़ी कार्रवाई कर सकती हैं। इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

Scroll to Top