शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ष 2025 की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के वे सभी विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जो प्रथम मुख्य परीक्षा 2025 में पंजीकृत हुए थे।
मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा उन छात्रों के लिए अवसर है जो पूरक, अनुत्तीर्ण या उत्तीर्ण होकर अंक सुधार करना चाहते हैं। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप है, जिसके तहत छात्रों को एक शैक्षणिक वर्ष में दो बार मुख्य परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
आवेदन की तिथियाँ
- सामान्य शुल्क के साथ : 20 मई 2025 से 10 जून 2025 तक
- विलंब शुल्क के साथ : 11 जून 2025 से 20 जून 2025 तक
- विशेष विलंब शुल्क के साथ : 21 जून 2025 से 30 जून 2025 तक
- आवेदन प्रक्रिया : नियमित छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे।
वहीं क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मंडल ने सभी विद्यालयों और संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें। यह द्वितीय मुख्य परीक्षा छात्रों को अपनी शैक्षणिक प्रगति सुधारने और पुनः परीक्षा में सफल होने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।