शेयर करें...
कवर्धा// जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां SIB (स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच) में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी पर पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेरोजगार युवकों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहादुर सिंह मेरावी ने दो युवकों से अलग-अलग किस्तों में कुल 16 लाख रुपये की वसूली की थी। पीड़ित युवकों का कहना है कि आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए यह दावा किया था कि वह SIB में अपने संपर्कों के जरिए उन्हें पुलिस में भर्ती करवा सकता है।
हालांकि, समय बीतने के बावजूद न तो कोई भर्ती प्रक्रिया हुई और न ही किसी प्रकार की नियुक्ति मिली। जब पीड़ित युवक अपनी रकम वापस मांगने मेरावी के पास पहुंचे, तो उसने न केवल पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि उल्टा उन्हें गोली मारने की धमकी तक दे डाली। इस धमकी से डरे-सहमे युवकों ने मामले की शिकायत कवर्धा कोतवाली पुलिस से की।
इस मामले ने स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है क्योंकि यह घटना विभागीय कर्मचारी द्वारा की गई ठगी से जुड़ी है। अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह केवल पीड़ितों के लिए ही नहीं, बल्कि पुलिस विभाग की साख के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है।