कथित गौ रक्षकों की गुंडागर्दी : मवेशी ले जा रहे दो युवकों को कसाई समझकर पीटा बेरहमी से, लूटे हजारों रुपये, जानें पूरा मामला..

शेयर करें...

बिलासपुर// बिलासपुर जिले में कथित गौ-रक्षकों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है. मवेशी लेकर बाजार जा रहे दो युवकों को बीच रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया. इतना ही नहीं, उनके पास रखी हजारों रुपये की रकम भी लूट ली गई. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें पीड़ित युवक खुद को बेकसूर बताते हुए रहम की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, सोमवार को मुंगेली जरहागांव के बिरगहनी गांव निवासी वीरेंद्र बारमते अपने एक साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था. रास्ते में बिल्हा थाना क्षेत्र के नवागांव के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया. गौ-रक्षा दल के इन युवकों ने वीरेंद्र और उसके साथी पर गौ-तस्करी का आरोप लगाया और उनके मवेशियों की रस्सी खोलकर उन्हें भगा दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से लैस युवकों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित युवक बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई देते रहे लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. पिटाई के दौरान आरोपियों ने पीड़ितों के पास रखे लगभग 5 से 6 हजार रुपए भी लूट लिए. इसके बाद मवेशियों को खदेड़ते हुए वापस गांव की ओर भेजने से भी मना कर दिया।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती सहित कई युवक पीड़ितों पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित बार-बार खुद को निर्दोष बताकर माफी मांगते दिख रहे हैं. घटना के बाद घायल युवक ने अपने मालिक को सूचना दी, जिसने दोनों को लेकर बिल्हा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कथित गौ रक्षक सिद्धार्थ शर्मा, सोम और आकांक्षा कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Scroll to Top