शेयर करें...
बलरामपुर// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रेत माफियाओं के द्वारा आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में आईजी दीपक झा ने बड़ा एक्शन लिया है। सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
दरअसल, रविवार की रात बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को और एक सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है।
Also Read : झारखंडी खनन माफिया का दुस्साहस : आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत..
टीम जैसे ही लिबरा पहुंची तो रेत माफिया रेत से भरी ट्रैक्टर की रफ़्तार को बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में आरक्षक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि किसकी शह पर अवैध उत्खनन चल रहा था। मौके पर आईजी, बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर पहुंचे हैं।
You must be logged in to post a comment.