स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सरगांव में लॉटरी प्रणाली से हुआ विद्यार्थियों का प्रवेश – शिक्षा में पारदर्शिता की मिसाल

शेयर करें...

सरगांव। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सरगांव में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा एल.के.जी. से दसवीं तक के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश का कार्य लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया गया। यह प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों एवं नियमों के पूर्ण पालन के साथ संपन्न हुई, जिससे शिक्षा में पारदर्शिता और समान अवसर सुनिश्चित हो सके। लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राम जुड़ावन साहू, सदस्य उदय राम साहू सहित समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। इस प्रक्रिया का संचालन नोडल अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया एन.आर. ध्रुव की निगरानी में संपन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्नेहलता चंद्रा ने संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा निर्धारित सीटों की संख्या के अनुसार निम्नानुसार कक्षाओं में प्रवेश प्रदान किया गया। सभी कक्षाओं में चयनित छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष तरीके से लॉटरी प्रणाली द्वारा चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थियों को 15 मई 2025 तक प्रवेश से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज विद्यालय में प्रवेश प्रभारी अंकिता शुक्ला के पास जमा करने होंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता नरेन्द्र दीक्षित ने कुशलतापूर्वक किया। संपूर्ण प्रक्रिया में पालकों और समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सका। विद्यालय परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और पालकों से समय पर दस्तावेज जमा करने की अपील की। यह आयोजन शिक्षा में समानता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के प्रति शासन की प्रतिबद्धता का परिचायक रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

इन कक्षाओं के सीटों में दिया गया प्रवेश

कक्षा एल.के.जी. – 50 सीटें

कक्षा यू-के.जी. – 5 सीटें

कक्षा पहली – 3 सीटें

कक्षा दूसरी – 1 सीट

कक्षा चौथी – 2 सीटें

कक्षा पाँचवी – 1 सीट

कक्षा सातवीं – 1 सीट

कक्षा आठवीं – 2 सीटें

कक्षा नवमी – 2 सीटें

Scroll to Top