11 मई को सारंगढ़ और बरमकेला में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कर सकते हैं आवेदन, हेल्पलाइन जारी..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने हेतु परिवहन विभाग ने 11 मई को सारंगढ़ और बरमकेला में संचालित परिवहन सुविधा केंद्र को निर्देशित किया है। इसके अनुसार सारंगढ़ के प्रतापगंज में आदर्श पेट्रोल पंप के सामने गुरुनानक परिवहन सुविधा केंद्र मो 9300421821 और नंदा चौक के पास कल्याणी परिवहन सुविधा केंद्र मो 9109096585 में तथा बरमकेला में छत्तीसगढ़ ऑटो पार्ट्स के बाजू शारदा परिवहन सुविधा केंद्र मो 7999103102 में इच्छुक नागरिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

परिवहन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया कि अनुबंधित कम्पनियां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदकों को बहुत ही सरल, सुलभ तरीके से उनके पंजीकृत वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की व्यवस्था की जाए। किसी प्रकार के अनावश्यक विलंब होने की स्थिति में आवेदकों को पहले ही सूचित कर दिया जाए। आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर अनुबंधित कम्पनी रियल मेजोन realmazon.com के सम्पर्क नम्बर +911206457502, +911206457503 एवं रोजमाटा कम्पनी के सम्पर्क नम्बर 9818188721 या ई-मेल आई डी customer.support@hsrpcg.com में सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि रायपुर में समस्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों एवं अनुबंधित कम्पनियों मेसर्स रोजमार्टा एवं रियल मेजॉन के प्रतिनिधियों के मध्य बैठक आयोजित की गई थी।

Scroll to Top