1 महीने से लापता लाली का अबतक कोई सुराग नहीं, पास के शमशान में मिला नरकंकाल, DNA टेस्ट के बाद होगा खुलासा..

शेयर करें...

मुंगेली// छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के बहुचर्चित ‘लाली’ लापता कांड एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल पास ही के एक शमशान में एक मानव कंकाल मिला है। कुछ कपड़े और बाल भी बरामद हुए हैं। इन सब बरामद चीजों के बारे में आशंका है कि, वे लापता लाली के हो सकते हैं। बहरहाल बरामद चीजों को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

उल्लेखनीय है कि, कोसाबाड़ी गांव की एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची लाली मां के साथ सोते हुए घर से ही देर रात लापता हो गई। कई दिनों की तलाशी के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर ईनाम भी घोषित किया है। अब इस मामले में पुलिस को एक अहम सुराग मिलने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस को कोसाबाड़ी गांव से सटे श्मशान घाट के पास बच्चियों के कुछ कपड़े, नरकंकाल और सिर के बाल मिले है। इस मामले में प्राप्त अवशेष और कंकाल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है।

लापता होने के बाद एसपी लाली के घर पहुंचे थे

DNA रिपोर्ट का इंतजार..

इस जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं और स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि, मामला नरबलि का हो सकता है। इस मामले को लेकर एसपी भोजराम पटेल ने बताया है कि, शमशान घाट पर मिले नरकंकाल और कपड़े की डीएनए जांच कराई जाएगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि कंकाल उसी मासूम बच्ची के हैं अथवा नहीं, जो 12 अप्रैल की रात से लेकर अब तक घर से लापता है। एसपी ने कहा है कि, प्राप्त अवशेष इस मामले में जरूरी सुराग साबित हो सकते हैं। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

इनाम घोषित होने के बावजूद मासूम का सुराग नहीं मिला

लापता बच्ची को ढूढने या उसकी जानकारी देने वाले को प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधी ने ईनाम देने की घोषणा भी कर रखा है. मुंगेली एसपी ने अपनी तरफ से 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार और लोरमी विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने बच्ची का पता बताने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस तरह मासूम बच्ची लाली का पता बताने वाले को कुल 1 लाख 40 हजार की राशि दी जाएगी. इनामों की घोषणाओं के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका है.

Scroll to Top