रायगढ़ और सारंगढ़ में जंगली सुअर और भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, कुल 7 लोग घायल, इलाज जारी..

शेयर करें...

रायगढ़-सारंगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला व गोमर्डा अभ्यारण्य में वन्यप्राणियों के हमले से 7 लोग घायल हो गए। जहां जंगली सुअर ने तेंदुपत्ता तोड़ने गए 5 ग्रामीणों पर हमला किया, तो अभ्यारण्य के करीब खेत में भालू ने दो लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पहली घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है। जहां छाल रेंज के अंर्तगत देउरमार में रहे वाला मनीराम 42 साल, दिलीप राठिया, सुमीत्रा राठिया, ग्राम गलीमार की रहने वाल इंद्रासो बड़ा 37 साल व राजकुमार आज सुबह अलग अलग जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गए थे। तभी जंगली सुअर के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण चीखने चिल्लाने लगे, तो आसपास तेंदुपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण पहुंचे और हो-हल्ला कर उन्हें खदेड़ा। जिसके बाद जंगली सुअर वापस जंगल की चले गए। तब मामले की वन अमला को दी गई।

इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि आज सुबह की घटना है और सभी आसपास गांव के ग्रामीण हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं घायलों को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों को अकेले जंगल जाने से मना किया जा रहा है।

अचानक भालू ने कर दिया हमला
दूसरा मामला सारंगढ़ जिला के गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंज का है। जहां चांटीपाली बीट के ग्राम रोहिनापाली का रहने वाला महेन्द्र बाग 30 साल व चनामुड़ा गांव की पूजा सिदार 21 साल आज सुबह जंगल किनारे अपने खेत में धनिया उखाड़ने के लिए गए थे। तभी जंगल से निकलकर अचानक एक भालू आ गया और उन पर हमला कर दिया। इससे उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची। इसके बाद भालू वापस जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद तत्काल मामले की सूचना वन अमला को दी गई और घायलों को बरमकेला स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

तात्कालिक सहायता राशि दी गई
इस संबंध में गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंजर सुरेन्द्र अजय ने बताया कि महेन्द्र बाग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायगढ़ अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं घायलों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है और जंगल किनारे सावधानी बरतने कहा गया है।

Scroll to Top