सावधान : युद्ध से बौखलाया पकिस्तान कर रहा बड़े साइबर अटैक की कोशिश, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी..

शेयर करें...

रायपुर// भारत और पाकिस्तान के बीच चल तनाव के दौरान सरकार ने बड़े साइबर अटैक की आशंका जताई है। केंद्र सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक स्पेशल एडवाइजरी जारी करके वित्त और अन्य क्रिटिकल सेक्टर को अपनी साइबर सुरक्षा मजबूत करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से इन संस्थानों पर साइबर अटैक किया जा सकता है।

Join WhatsApp Group Click Here

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद से दोनों देश के बीच टेंशन और बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि हम पहलगाम अटैक के बाद से ही सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सलाह दे रहे हैं।

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में खास तौर पर फाइनेंशियल सेक्टर जैसे कि बैंक और अन्य क्रिटिकल सेक्टर को सलाह देते हैं कि अपने अलर्ट मैकेनिज्म को बेहतर करें। इसके लिए इंडस्ट्री बॉडी NASSCOM के साथ अलर्ट मैकेनिज्म के लिए सहयोग ले सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए हो सकता है अटैक

वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से अनजान नंबरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी साइबर अटैक किया जा सकता है। ऐसे में लोगों को अपने वाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक या फाइल को ओपन नहीं करना चाहिए। इसके जरिए साइबर अटैक किया जा सकता है।

पाकिस्तान स्थित साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को फनी वीडियो जैसे कि ‘Dance of the Hillary’ आदि के नाम से अनजान नंबरों से फाइल या फिर लिंक भेज सकते हैं। लोगों को आगाह किया जाता है कि ऐसे किसी भी लिंक और फाइल को ओपन न करें। इसके जरिए आपके स्मार्टफोन या पीसी को हैक किया जा सकता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

Scroll to Top