शेयर करें...
मुंगेली// राजधानी 24 न्यूज के खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिली है। अघोषित बिजली कटौती होने पर आमलोगों द्वारा नगर पंचायत सरगांव विद्युत वितरण केन्द्र में ताला लगाने की घटना का हमारे न्यूज पोर्टल में प्रमुखता से खबर लगाया गया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने विद्युत विभाग के ई.ई. अंशु वासने को नोटिस जारी किया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि यह घटना आपके अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के विपरीत है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के ई.ई. को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।