तेज आंधी से बिगड़ी बिजली व्यवस्था, विधायक ओपी चौधरी के निर्देश पर युद्धस्तर पर बहाली शुरू..

शेयर करें...

रायगढ़// शनिवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों की विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा कर रख दिया। तेज हवाओं के साथ पेड़, बिजली के खंभे और फ्लेक्स गिरने से कुल 45 स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तत्काल जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुधार कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए।

Join WhatsApp Group Click Here

विधायक ओपी चौधरी ने आम नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह एक अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा है, जिसके सामने हम सभी नतमस्तक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली आवश्यक सेवा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना समय गंवाए तत्काल काम में जुट गए। विभाग ने तय किया कि पहले उन स्थानों की आपूर्ति चालू की जाए, जहां क्षति कम थी, जबकि अन्य स्थानों पर तकनीकी टीमों ने सुधार कार्य शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ शहर, ग्रामीण क्षेत्र और सारंगढ़ जिले में 25 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरने और 20 स्थानों पर खंभे गिरने के कारण बिजली के तार टूट गए थे। इन हालात में विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति रोककर आपातकालीन योजना के तहत अन्य क्षेत्रों की आपूर्ति सुचारू की। इस आपदा को देखते हुए विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं और सात टीमों को शहरी क्षेत्र में तथा प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में दो से तीन टीमों को तैनात किया।

देर रात तक चले मरम्मत कार्य के बाद अधिकांश स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जहां खंभों की क्षति अधिक थी, वहां विभाग ने ठेका कर्मचारियों के साथ मिलकर पोल बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग ने जनता से हुई असुविधा पर खेद जताते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल कर दी जाएगी। विशेष उल्लेखनीय है कि विधायक ओपी चौधरी राजधानी में होने के बावजूद घटनाक्रम की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क में आए और स्वयं पूरी स्थिति की निगरानी करते रहे। उनके निर्देश पर विभाग ने समन्वय के साथ तेजी से कार्य किया और जनता के विश्वास को कायम रखा।

Scroll to Top