शेयर करें...
मुंगेली// कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।
जिले में 05 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। सुशासन तिहार समापन के पश्चात जनदर्शन कार्यक्रम पूर्ववत प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।