शिक्षा दूत उपाधि सम्मानित गोकुल प्रसाद पंडा हुए सेवा निवृत, शिक्षक परिवार ने दी भावभीनी विदाई…

शेयर करें...

रायगढ़// शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एकताल में पदस्थ प्रधान पाठक गोकुल प्रसाद पंडा अपनी शासकीय सेवा पूर्ण कर अर्धवार्षिकी ग्रहण किए। उन्होंने 30 अप्रैल 2025 को शिक्षा विभाग में 40 वर्ष की सेवा दिए। इस दौरान उनका शिक्षकीय जीवन प्रथम नियुक्ति शा प्रा शाला पड़िगांव से लेकर शा पूर्व मा शाला एकताल तक हुआ।

Join WhatsApp Group Click Here

शिक्षक पंडा सहायक शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर एवं बी आर सी जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। वे सरल एवं विनम्र स्वभाव के जाने जाते हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट शिक्षक के साथ शिक्षा दूत पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। इनके विदाई के समय पूरा संकुल परिवार तथा शाला के बच्चे भावविभोर थे और उनके विदाई के ग़म उनके आंखों पर झलक रहा था। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश पटेल उपस्थित थे और उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Scroll to Top